Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक सरपंच के कैंपस में फंसाने की नियत से शराब का कार्टून रख दिया। मामला मुजफ्फरपुर के भगवानपुर पंचायत के सरपंच स्वाति के आवास की है जहां अपराधियों ने देर रात कैंपस में शराब की पांच कार्टून रख दी। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंच कर बदमाशों का मोबाइल, बाइक और एक स्कूटी जब्त कर लिया है। मामले में सरपंच स्वाति ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे कुछ हलचल हुई जिसके बाद कुत्ता जोर से भौंकने लगा।
कुत्ता के भौंकने की आवाज पर जब सीसीटीवी में आ कर देखा तो चार युवक कैंपस में शराब का कार्टून रखते हुए दिखाई दिए। बदमाशों को देख जब पूरा परिवार बाहर निकले तो बदमाश अपना मोबाइल, बाइक और स्कूटी छोड़ कर भागने लगे इस दौरान उन्होंने एक युवक राजकुमार को पकड़ भी लिया, लेकिन वह झटका दे कर भागने में सफल रहा। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मोबाइल, बाइक और स्कूटी जब्त कर लिया। सरपंच स्वाति और उनके पति अमरेंद्र पराशर ने कहा कि अब शराब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया कि एक जनप्रतिनिधि के घर शराब फेंक कर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फिर से जगी है Airport की आस, जमीन अधिग्रहण की कवायद शुरू
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट