रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना रहा गांव की है, जहां युवक का शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई है। घटना की सूचना मिलते ही पिठोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर कई अहम जानकारियां मिली हैं और पुलिस इस पूरे मामले के खुलासे के बेहद करीब है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या वास्तव में प्रेम प्रसंग के कारण हुई है या फिर किसी अन्य साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया।