Bihar Jharkhand News | Live TV

PM Modi की राज्यसभा में दो टूक – नेशन फर्स्ट, तुष्टी नहीं संतुष्टिकरण के हमारे मॉडल को देश ने किया मंजूर…

डिजिटल डेस्क : PM Modi की राज्यसभा में दो टूक – नेशन फर्स्ट, तुष्टी नहीं संतुष्टिकरण के हमारे मॉडल को देश ने किया मंजूर…। संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में  गुरूवार अपराह्न जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अभिभाषण में राष्ट्रपति की ओर से देश की तरक्की के लिए सामने रखे गए रोडमैप और मॉडल की खुलकर सराहना की, वहीं लगे हाथ विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया।

अपने दो टूक अंदाज में PM Modi ने कहा कि – ‘हमारे लिए नेशन फर्स्ट है।  हमने लगातार अपनी नीतियों में, कार्यक्रमों में इसी एक वाक्य को मापदंड मानकर देश की सेवा करने का प्रयास किया है। तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण वाले हमारे मॉडल को देश ने मंजूर किया है।’

PM Modi बोले – कांग्रेस का मॉडल फैमिली फर्स्ट…

इसके बाद तो अपने ही रौ में PM Modi ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि – ‘कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार कर दिया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण, सबका घालमेल था। जहां सबका घालमेल हो, वहां सबका साथ-सबका विकास हो ही नहीं सकता।

…कांग्रेस के मॉडल में सर्वोपरि है फैमिली फर्स्ट। इसलिए उनकी नीति-रीति, वाणी-वर्तन उस एक चीज को संभालने में ही खपता रहा है।

…2014 के बाद देश ने हमें सेवा करने का अवसर दिया। मैं देश की जनता का आभारी हूं, हमें तीसरी बार लगातार सेवा का अवसर दिया है। देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है और समर्थन दिया है।’

पीएम मोदी आज राज्यसभा में
पीएम मोदी आज राज्यसभा में

PM Modi : कांग्रेस के  रोडमैप में फिट नहीं बैठता सबका साथ सबका विकास

PM Modi ने सधे शब्दों में कहा कि – ‘यहां पर सबका साथ-सबका विकास इस पर बहुत कुछ कहा गया है। मैं समझ नहीं पाता हूं कि इसमें कठिनाई क्या है। सबका साथ-सबका विकास ये तो हम सबका दायित्व है। इसीलिए तो देश ने हम सबको यहां बैठने का अवसर दिया है।

…लेकिन जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उनसे सबका साथ-सबका विकास की अपेक्षा करना, मैं समझता हूं कि बहुत बड़ी गलती हो जाएगी। ये उनकी सोच के बाहर है। उनकी समझ के बाहर है। उनके रोडमैप में वह फिट नहीं बैठता है, क्योंकि वह इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है।

..उसके लिए सबका साथ-सबका विकास संभव ही नहीं है। …करीब 70 से भी ज्यादा सांसदों ने अपने बहुमूल्य विचारों से इस धन्यवाद प्रस्ताव को समृद्ध करने का प्रयास किया है। यहां पक्ष, प्रतिपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई। हर किसी ने अपने-अपने तरीके से राष्ट्रपति के अभिभाषण को जिसने तरह से समझा वैसा ही यहां समझाया।’ 

इससे पहले राज्यसभा में गुरूवार को अपना संबोधन शरू करते हुए PM Modi ने कहा कि – ‘राष्ट्रपति ने भारत की उपलब्धियों, दुनिया की भारत से अपेक्षाओं और भारत की सामान्य मानविकी का आत्मविश्वास विकसित भारत बनाने का संकल्प इन सारे विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की है। देश को आगे की दिशा भी दिखाई है। राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक भी था, प्रभावी भी था और हम सबके के लिए भविष्य के काम का मार्गदर्शन भी था। मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद पेश करने के लिए उपस्थित हुआ हूं।’

पीएम मोदी आज राज्यसभा में
पीएम मोदी आज राज्यसभा में

PM Modi : कांग्रेस ने स्वार्थ नीति, राजनीति और देश नीति का  घोटाला कर रखा था…

इसी क्रम में PM Modi ने आगे कहा कि – ‘हमारे इस विकास के मॉडल के बारे में एक शब्द में कहना हो तो मैं कहूंगा- नेशन फर्स्ट। इसी एक उम्दा भावना और समर्पित भाव से हमने लगातार अपनी नीतियों में, अपने कार्यक्रमों में, हमारी वाणी-वर्तन में, इसी एक बात को मानदंड मानकर देश की सेवा का प्रयास किया है।

…मैं गर्व और संतोष के साथ कहता हूं कि एक लंबे अरसे तक, पांच-छह दशक तक, देश के सामने वैकल्पिक मॉडल क्या हो, तराजू पर तोलने का अवसर ही नहीं मिला था। 2014 के बाद देश को एक वैकल्पिक मॉडल क्या हो सकती है, इसका एक नया मॉडल देखने को मिला है।

…यह नया मॉडल तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण पर बल देता है। कांग्रेस के कालखंड में हर चीज में तुष्टिकरण उनकी राजनीति करने की औषधि बन गई थी। उन्होंने स्वार्थ नीति, राजनीति और देश नीति का एक घोटाला करके रखा था। 

…पहली बार हमारी सरकार ने एक ऐसा मॉडल दिया कि हमने सामान्य वर्ग के गरीब को 10 फीसदी आरक्षण दिया वो भी बिना तनाव के। बिना किसी का छीनकर दिया. इसका एससी और एसटी और ओबीसी समुदाय ने भी स्वागत किया। …हमने तय किया कि जो योजना बने, जिनके लिए बने उनको पूरा का पूरा लाभ मिलना चाहिए।

पीएम मोदी के संबोधन की फाइल फोटो
पीएम मोदी के संबोधन की फाइल फोटो

बीते दशक में हमने स्तर पर सबका साथ, सबका विकास की भावना को जमीन पर उतारा है। आज देश में जिस तरह से बदलाव नजर आ रहा है उसका हल्के रूप में हम अनुभव करने लगे हैं। हमारी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज का सम्मान और सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है।

…आज जातिवाद का जहर फैलाने का भरपूर प्रयास हो रहा है। .. तीन-तीन दशक तक दोनों सदन के ओबीसी एमपी सरकारों से मांग करते रहे कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया। इनकार कर दिया गया था क्योंकि शायद उस समय उनकी राजनीति को ये सूट नहीं करता रहा होगा।

…कांग्रेस के कालखंड में हर चीज में तुष्टीकरण होती थी। हर चीज में तुष्टीकरण की राजनीति होती थी। लोगों के आंखों पर पट्टी बांधकर के अपनी राजनीतिक सियासत को चलाए रखना ताकि चुनाव के समय वोट की खेती हो सके, यही कार्य चलता था।’

Follow us on Google News

Related Articles

Video thumbnail
JMM ने किस मुद्दे को लेकर BJP, PM Modi को घेरा? हेमंता, शिवराज सिंह, राजनाथ सिंह का नाम लेते कहा…
13:42
Video thumbnail
धोनी, नंबर 7 और हेलीकॉप्टर शॉट, ये रिश्ता क्या कहलाता है, धोनी का शौर्य क्यों है चर्चा में?
06:30
Video thumbnail
JEPC दफ्तर के बाहर JLKM के देवेंद्र महतो ने ताला मार किया बड़ा एलान
06:11
Video thumbnail
PM Modi Speech: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे पीएम मोदी देखिए - LIVE
01:39:23
Video thumbnail
झारखंड के JAC बोर्ड को मिला नया चेयरमैन, मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रास्ता हुआ साफ, आ गए नटवा हांसदा
03:52
Video thumbnail
Jharkhand में Caste Census के लिए क्या Congress की बात मानेगा JMM? इस बजट में होगा प्रावधान?
07:59
Video thumbnail
4 माह से वेतन नहीं, तंगी से जूझ रहे ये लोग आखिर कौन जो JEPC ऑफिस के सामने हैं धरने पर, JLKM ने...
09:32
Video thumbnail
'धन्यवाद प्रस्ताव' पर PM Modi का जवाब, बोले हमारी सरकार ने SC-ST Act को मजबूत किया
11:03
Video thumbnail
क्या अपना चुनावी वादा पूरा कराने के लिये दबाव बनायेगी कांग्रेस, क्या बन रही रणनीति ?
05:57
Video thumbnail
बुरे फंस गए PK ! JDU ने तीखा प्रहार करते पार्टी फंडिंग में भारी गड़बड़ी समेत खोले कई राज....
14:27
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -