Ranchi Breaking : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के सिमर टोली गांव में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब चार अज्ञात अपराधी एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। घायल युवक की पहचान राजकुमार महतो के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Viral Video : हद कर दी पार! प्रेमी ने सूटकेस में छिपाकर गर्लफ्रेंड को पहुंचाया बॉयज हॉस्टल फिर जो हुआ…
Ranchi Breaking : खेत में काम करने के दौरान मारी गोली
जानकारी के अनुसार, राजकुमार अपने खेत में रोज की तरह काम कर रहा था, तभी चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे, जिनमें से एक ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली सीधे राजकुमार के पेट में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत रिम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- Gumla : पुलिस को चकमा देकर भाग रहे पशु तस्करो का वाहन पलटा, एक तस्कर गिरफ्तार…
घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। नगड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहुंचे दशम फॉल, बीएलओ कर्मियों को किया सम्मानित…
गंभीर रुप से घायल अवस्था में रिम्स में भर्ती
ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार का किसी से कोई निजी विवाद नहीं था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली…
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को कानून के हवाले किया जाएगा।
अलिशा रानी की रिपोर्ट—