रांची: झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। विधानसभा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर करीब 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बारिश का फायदा उठाकर पहुंचे लुटेरे
वारदात उस समय हुई जब रांची में तेज बारिश हो रही थी। बदमाशों ने रेनकोट और हेलमेट पहन रखे थे ताकि पहचान न हो सके। पहले उन्होंने सामान्य ग्राहक की तरह पेट्रोल भरवाया, फिर अचानक हथियार निकालकर कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर मारपीट की और कैश काउंटर से लगभग 50 हजार रुपये लेकर भाग निकले।
CCTV फुटेज में लुटेरों की तस्वीर कैद
घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं जिसमें अपराधियों की तस्वीरें और वारदात की पूरी प्रक्रिया कैद है। जांच में यह भी सामने आया है कि अपराधियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया, उसकी नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
लगातार बढ़ रही बाइक सवार अपराधियों की वारदात
रांची में पिछले कुछ महीनों से बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों की गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। चाहे वह मोबाइल लूट हो, चेन स्नैचिंग हो या अब पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर डकैती—इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह घटना भी उसी कड़ी का हिस्सा प्रतीत हो रही है।
पुलिस कर रही है छापेमारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटेरे किस गिरोह से जुड़े हैं, इसकी जांच की जा रही है। अपराधियों की भागने की दिशा में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
फिलहाल इस घटना ने राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम लोगों में भय का माहौल बना है।
Highlights