जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी कागल नगर में जुस्को ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कागल नगर में अवैध अतिक्रमण कर टीन सेड की दुकानें बनाई गई है. जिसको हटाने पहुंची जुस्को की टीम को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, और मंत्री बन्ना गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाए.
वही जुस्को के द्वारा लाए गए जेसीबी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता लेट कर विरोध करना शुरू कर दिया. घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद मौके पर सीओ अमित श्रीवास्तव पहुंचे, और प्रशासन को सख्ती बरतने का आदेश दिया. वहीं सोनारी पुलिस ने सख्ती बरती और विरोध कर रहे कांग्रेसियों को हटाया.
लोगों ने सवाल उठया कि जुस्को के द्वारा एक ही दुकान को क्यों निशाना बनाया गया. जबकि वहां और भी कई टीन सेड की दुकान सोनारी कागल नगर में सड़क के किनारे बने हुए हैं. अंततः टीन सेड दुकान को कांग्रेस के जोरदार विरोध के बावजूद तोड़ दिया गया.
रिपोर्ट : लाला जब़ी