SUPAUL में हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर पैसे लूटे

SUPAUL

सुपौल: सुपौल में शुक्रवार को अपराधियों ने लूट पाट के दौरान एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। घायल फाइनेंस कर्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भुतही नहर के समीप की है जहां एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 19 हजार पांच सौ रूपये लूट लिए। लूट के दौरान अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली भी मार दी। गोली फाइनेंस कर्मी के कंधे में लगी है।

यह भी पढ़ें- हम बांटते हैं कलम और BJP बांटती है तलवार…, तेजस्वी ने कहा ‘मोदी जी चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ’

घटना के बाद फाइनेंस कर्मी ने अपने अन्य सहयोगियों को घटना की सूचना दी जिसके बाद सहकर्मी मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जख्मी की पहचान अररिया जिलांतर्गत नरपतगंज थाना क्षेत्र के चंदन कुमार मेहता के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें- हीना शहाब ने ठुकराया RJD का ऑफर, कहा ‘निर्दलीय ही लड़ूंगी चुनाव’

मामले में जख्मी ने बताया कि वह त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे तभी भुतही नहर के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर रुकवाया और गोली मार दी। गोली मारने के बाद जेब में कलेक्शन का रखा हुआ पैसा लेकर मौके से फरार हो गए।

सुपौल से इमरान खान की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

SUPAUL

SUPAUL
SUPAUL

Share with family and friends: