Saturday, July 26, 2025

Related Posts

हवा में उड़ती फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों स्वस्थ

Desk. बुधवार को विदेश से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में असाधारण और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। मस्कट से मुंबई की इस फ्लाइट में यात्रा कर रही एक थाई महिला को उड़ान के दौरान ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस स्थिति में फ्लाइट के ट्रेन्ड केबिन क्रू ने तुरंत मेडिकल इमरजेंसी प्रोटोकॉल को एक्टिवेट किया। विमान में ही मौजूद एक प्रोफेशनल नर्स के सहयोग से केबिन क्रू ने महिला की डिलीवरी सफलतापूर्वक करवाई। बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है।

मुंबई एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की व्यवस्था

फ्लाइट के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी और मुंबई एयरपोर्ट पर प्राथमिक लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयरपोर्ट पर पहले से ही मेडिकल टीम और एम्बुलेंस को अलर्ट कर दिया गया था। लैंडिंग के तुरंत बाद मां और नवजात को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। एयरलाइन ने अपनी एक महिला कर्मचारी को अस्पताल में तैनात किया ताकि हर तरह की सहायता तत्काल मिल सके।

एयरलाइन के मुताबिक, इस इमरजेंसी को सकारात्मक और सुखद अनुभव में बदलने में फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ, मेडिकल टीम और एयरपोर्ट अथॉरिटी का अहम योगदान रहा। साथ ही मुंबई स्थित थाईलैंड वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर लिया गया है ताकि महिला और उसके नवजात शिशु को भारत से सुरक्षित वतन वापसी में किसी तरह की परेशानी न हो।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe