Ranchi– राज्यपाल रमेश बैस रांची, विश्वविद्यायल के 35वां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर शामिल हुए. इस अवसर पर कुल 24372 डिग्री, 106 पीएचडी की डिग्री और 79 गोल्ड मेडल टॉपरों को दिया गया. रांची विश्वविद्यालय में स्नातक में 54 टापर्स हैं.
इस अवसर पर राज्यपाल बैस ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह हर छात्र का सपना होता है , जब वर्षों की मेहनत उसके हाथ में होती है. यदि इस डिग्री को ऑनलाइन भेज दें तो वह खुशी नहीं होगी जो दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने से मिलेगी. यहां के छात्र अपने कर्मों से पूरे दुनिया में रांची विश्वविद्यालय की पहचान कायम करें.
रिपोर्टर – करिश्मा सिन्हा