सीतामढ़ी/शिवहर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समृद्धि यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले में विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
CM ने मीनापुर-बेलसंड पथ में चंदौली घाट पर उच्च स्तरीय RCC पुल व पहुंच पथ का शिलापट्ट अनावरण कर किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बागमती नदी पर 70.89 करोड़ रुपए की लागत से मीनापुर-बेलसंड पथ में चंदौली घाट पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने बेलसंड प्रखंड के ग्राम पंचायत चंदौली में पीएमश्री हितनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी जिले के बेलसंड प्रखंड अंतर्गत हितनारायण उच्च विद्यालय, चंदौली में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से कुल 554.12 करोड़ रुपए की लागत से 67 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जिसमें 208.12 करोड़ रुपए की लागत से 26 योजनाओं का उद्घाटन और 346 करोड़ रुपए की लागत से 41 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने हितनारायण इंटरस्तरीय विद्यालय, चंदौली के प्रांगण में लगाए गए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 386 लक्षित परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु एक करोड़ 19 लाख 84 हजार रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही 4813 जीविका स्वयं सहायता समूह के 19 हजार 124 दीदियों को बैंक लिंकेज द्वारा आर्थिक सहायता हेतु 252 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से कहा कि आप लोग अच्छा काम कर रही हैं। हमलोग यही चाहते हैं कि आपलोग तरक्की करें और आगे बढ़ें, इसके लिए सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला में बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर व देवकुली मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधा के विकास कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर किया उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला अंतर्गत बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर व देवकुली मंदिर परिसर में 11.89 करोड़ रुपए लागत की पर्यटकीय सुविधा के विकास कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने देवकुली धाम परिसर में कराए गए विकास कार्य एवं सौंदर्गीकरण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर स्थित तालाब के चारों तरफ सीढ़ी घाट बनाने के काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने देवकुली धाम परिसर स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

CM नीतीश कुमार ने शिवहर में बुडको द्वारा निर्मित कमलेश्वरी नंदन सिंह बस पड़ाव निर्माण पथ का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने शिवहर में बुडको द्वारा निर्मित कमलेश्वरी नंदन सिंह बस पड़ाव निर्माण पथ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से कुल 59 करोड़ रुपए की लागत से 103 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। जिसमें 42 करोड़ रुपए की लागत से 75 योजनाओं का उद्घाटन और 17 करोड़ रुपए की लागत से 28 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। बस पड़ाव परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ एक लाख का चेक जीविका स्वयं सहायता समूह को सांकेतिक चेक प्रदान किया
इस दौरान उन्होंने 15 करोड़ एक लाख रुपए का चेक जीविका स्वयं सहायता समूह को सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही 6509 जीविका स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के द्वारा आर्थिक सहयोग हेतु 125 करोड़ रुपए की राशि का सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत 37 लाभुकों को 99 लाख 75 हजार रुपए का भी सांकेतिक चेक प्रदान किया।

CM नीतीश के साथ मंत्री, सांसद, विधायक व कई नेता रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद लवली आनंद, सांसद देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक सुनील कुमार पिंटू, विधायक पंकज कुमार मिश्र, विधायक रामेश्वर कुमार महतो, विधायक अमित कुमार, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधायक चेतन आनंद, विधायक श्वेता गुप्ता, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी, पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित कई लोग मौजूद थे।

नीतीश कुमार के साथ कई वरीय अधिकारी रहे मौजूद
वहीं सीएम के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, आयुक्त, पटना प्रमंडल सह बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेश परासर, बीएमएचएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवड़े, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंदन कुशवाहा, सीतामढ़ी जिला के जिलाधिकारी रिची पांडे, शिवहर जिला की जिलाधिकारी प्रतिभा रानी, सीतामढ़ी जिला के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, शिवहर जिला के पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा सहित गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights


