Lok Sabha Election : पांचवें चरण में 3 बजे तक 47.53 फीसदी हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election : आज लोकसभा के पांचवें चरण की वोटिंग देश की 49 लोकसभा सीटों पर हो रही है। तीन बजे तक 47.53 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इनमें बिहार में 45.33 प्रतिशत, जम्मू एवं कश्मीर में 44.90 प्रतिशत, झारखंड में 53.90 प्रतिशत, लद्दाख में 61.26 प्रतिशत, महाराष्ट्र 38.77 प्रतिशत, ओडिशा में 48.95 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 47.55 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 62.72 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Lok Sabha Election : पांचवें चरण की वोटिंग

आज जिन 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है। इनमें कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी चुनावी किस्मत आज ईवीएम में दर्ज हो जाएगी। इस पर फैसला 4 जून को आएगा।

Lok Sabha Election

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को हो गयी है। पांचवें चरण की वोटिंग आज 20 मई को हो रही है। इसके अलावा छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

22Scope News

Share with family and friends: