खगड़िया : खगड़िया जिले के अगुवानी महेशखूंट पथ पर शवयात्रा में दिखा अनोखा दृश्य। शव यात्रा में कानफाड़ू डीजे पर अश्लील गाने पर लौंडा डांस की जमकर हो रही चर्चा। अक्सर देखने में आता है कि किसी परिवार के सदस्य की मौत के बाद माहौल गमगीन होता है। लेकिन खगड़िया जिले के अगुवानी महेशखूंट पथ में उस वक्त चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। जब बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी शवयात्रा डीजे की धुन पर निकाली गई।
अक्सर आपने किसी के शादी-विवाह में लोगों के नाचते-गाते देखा होगा। लेकिन शायद ही कभी किसी की मौत हो जाने पर डीजे की धुन पर नाचते-गाते और बैंड-बाजा बजाते जाते देखा हो। ऐसा ही एक मामला बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया में रविवार दोपहर एक महिला के शव यात्रा में देखने को मिला। जहां अजीबो-गरीब रीति-रिवाज के साथ निकाली गई। शव यात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। देखने वाले केवल शव यात्रा देखते ही रह गए। उनके पास कहने के लिए कोई भी शब्द नहीं मिल रहा था।
मामला खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया गांव की एक महिला है। जहां समाज के एक महिला देवी की मौत पर परिजनों ने उसकी अंतिम यात्रा कानफाड़ू डीजे के अश्लील गाने के साथ लोंडा डांस करते हुए धूमधाम से निकाली। परिवार और समाज के लोग अंतिम यात्रा में साथ चल रहे थे। ऐसा मानो वह शादी-विवाह की तरह डांस करते हुए श्मशान घाट पहुंचे। शव यात्रा में शामिल लोगों से जब अश्लील गाने पर नृत्य करने के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मरने वाले जब मर ही गया तो हमलोग फालतू के मातम क्यों मनाएं। जाने वाले को चले ही गया तो उनके जाने पर मातम बनाने से वो वापिस थोड़ी आ जाएंगे।
राजीव कुमार की रिपोर्ट