मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से भिड़ का तालिबानी कानून सामने आया है। जिसमें एक युवक युवती को अपत्तिजनक रूप में देखने पर दोनों को भरे पंचायत में लाठी डंडों से पीटा गया।जिस दौरान पहले प्रेमी की पिटाई की गई उसके बाद प्रेमिका को भी वहीं बुला कर उसे लाठी डंडों और थप्पड़ो से पीटा गया। मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है जहां के एक गांव के ही दो युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। जिसको लेकर दोनों के बीच फोन पर ही बात चीत भी हुआ करती थी। इसी दौरान एक दिन दोनों एक-दूसरे के साथ अपने घर के पीछे आपत्तिजनक स्थिति में थे। जिसके बाद दोनों को गांव वालों ने देख लिया।
वहीं इसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पंचायत बुलाई गई। जिसके बाद पहले तो युवक को पीटा गया जब इसके बाद भी समाज के ठेकेदारों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उस युवती को भी वहा बुलाया। इसके बाद भीड़ के बीच दोनों को लाठी डंडों से पीटा गया। साथ ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मामला तीन-चार दिन पूर्व का बताया जा रहा है। हालांकि पूरे मामले पर जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी राकेश कुमार ने पूरे मामले में अभी तक किसी प्रकार की शिकायत आने की बात से इंकार किया है। उन्होंने बताया है की अभी तक मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है संज्ञान में आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी।
अभिषेक कुमार की रिपोर्ट