सिलागांई के ग्राम सभा में विरोधियों ने जमकर काटा बवाल, भीड़ ने बरसाया पत्थर, पुलिस ने भांजी लाठी

दो पुलिस कर्मी और एक पत्रकार हुए घायल, पत्थरबाजी में डीएसपी की गाड़ी का टूटा शीशा

चान्हो (रांची) : सिलागांई में आयोजित ग्राम सभा शुरू होने से पहले ही सभा का विरोध करने के लिए दूसरे कई गांव के सैकड़ों महिला पुरुष पुलिस द्वारा लगाये गये बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सभा स्थल तक पहुंच गये और जम कर हंगामा किया. इधर पुलिस जुलूस की शक्ल में आ रही भीड़ को रोकने की कोशिश की, जिससे भीड़ उग्र हो गयी, और पत्थर बरसाना शुरू कर दी. जिसमें दो पुलिस कर्मी मनीष कुमार, एसएलसी जवान मैनेजर सिंह और खलारी थाना का चालक दुर्गा उरांव के अलावा पत्रकार जावेद खान घायल हो गये. यह देख पुलिस के जवानों ने भी अपनी सुरक्षा के लिए लाठियां भांजी, जिसमें कई प्रर्दशनकारी को भी मामूली चोटें आई. बाद में भीड़ पुलिस की रोक के बावजूद सभी स्थल तक पहुंच गयी और लाउडस्पीकर से हल्ला करने लगे.

क्योें उग्र भीड़ ने पुलिस पर बरसाया पत्थर

मालूम हो कि सिलागांई के लगभग 52 एकड़ जीएम लैंड के लगभग 16 एकड़ में केन्द्र सरकार द्वारा आदिवासी बच्चों के लिए 37 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय बनाने की स्वीकृति दी गयी है. विद्यालय निर्माण के लिए चान्हो अंचल की ओर से वर्ष 2010-11 में उक्त 52 एकड़ भूमी में से 16 एकड़ राज्य सरकार को सौंप दिया गया है. बांकी जमीन में पूर्व से ही सरकारी स्कूल, पंचायत भवन, प्राईवेट स्कूल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, झखरा कुंबा, ग्रामीण संसद भवन के अलावा एक सरकारी भवन बना हुआ है. इन भवनों के निर्माण का किसी ने कभी विरोध नहीं किया.

24 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री अर्जून मुंडा ने किया था शिलान्यास

सिलागांई में बनने वाले एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास 24 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री अर्जून मुंडा के द्वारा किया गया था. जिसकी जानकारी होने पर सिलागांई से बाहर के लोगों ने विरोध व हंगामा किया था. बाद में पुलिस प्रशासन के सहयोग से शिलान्यास कार्य किया गया था. उसके बाद उस प्लॉट पर लाखो की लागत से चाहारदिवारी दी गयी थी जिसे कुछ दिनों पहले निर्माण का विरोध कर रहे उपद्रवियों द्वारा गिरा दिया गया था.

ग्राम सभा और प्रशासन की होनी थी बैठक

एकलव्य विद्यालय का पूर्व से विरोध करने की लगातार घटना के बाद आज जिला प्रशासन और सिलागांई की ग्राम सभा सदस्यों की बातचीत होनी थी. जिला प्रशासन गांव के लोेगों का विचार जानना चाहती थी कि वहां विद्यालय बनाया जाय या नहीं. इसी बात के लिये आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसकी जानकारी विरोधियों को होने के बाद कई दिनों से आस-पास के कई गांवों में प्रचार किया गया था कि जो भी ग्राम सभा का विरोध करने नहीं जायेगा उसे एक हजार जुर्माना देना होगा. उसके बाद आज पूरी तैयारी से सैकड़ों लोग विरोध करने पहुंच गये.
हांलाकी विरोध की जानकारी जिला प्रशासन को पहले से थी जिसे रोकने के लिए लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस के अलावा भारी तादाद में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी. वज्र वाहन भी मुस्तैदा था. उसके बावजूद लोग पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर आगे बढ़ गये.

रांची उपायुक्त को बर्खास्त करो

सिलागाईं स्थित वीर बुधु भगत स्मारक टोंगरी का 20 एकड़ जमीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के नाम पर बंदोबस्त हुए जमीन को रद्द करे एवं सभी साढे 51 एकड़ भूमि को शहीद वीर बुधु भगत स्मारक टोंगरी के नाम पर बेलगान बंदोबस्त किया जाए. 24 अगस्त 2021 से लेकर वीर बुधु भगत स्मारक टोंगरी बचाने के नाम पर हुए सभी मुकदमा वापस किया जाए. आज सिलागाईं में ग्राम सभा के दौरान शांतिपूर्वक विरोध करने वालों पर जिन्होंने जानलेवा हमला किया है उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए.

ये लोग थे मौजूद

मौके पर आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय संयोजक देव कुमार धान, राजी पड़हा झारखंड के दिनु उरांव, आदिवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष सुभाष मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी परिषद विकास परिषद राजीव पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के मगही उरांव, झारखंड क्षेत्रीय पड़हा समिति के अजीत उरांव तथा आदिवासी हातु महासभा के मार्शल बाली समेत अन्य लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट: अलताफ अहमद

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों में जुटा अखिल भारतीय आदिवासी महासभा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 1 =