धनबाद. जेबीकेएसएस एवं जेकेएलएम सुप्रिमो टाइगर जयराम महतो युवा महासम्मेलन में गोविंदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हुंकार भरी और राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला।
Highlights
जयराम महतो ने भरी हुंकार
इस दौरान युवाओं को दिए जाने वाले नौकरी के वायदे पर भी उन्होंने राज्य सरकार को घेरने का काम किया। जयराम ने न्यूज़ 22स्कोप से बात करते हुए बताया कि अब तक 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो गई है। आने वाले वक्त में सीट बढ़ सकती है क्योंकि युवा जोर-जोर से अपने जिम्मेवारियों को निभाने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा परिवर्तन युवाओं से इस बार झारखंड में आने वाली है। बरहाल न्यूज़ 22 स्कोप संवाददाता राजकुमार जायसवाल से बात करते हुए जायराम महतो ने क्या कुछ कहा, सुनिए…