भागलपुर : जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित है भ्रमरपुर बाजार में दुकान में जबरन घुसकर मारपीट व जगह खाली करने की धमकी देते हुए पेट्रोल छिड़ककर दुकान और सामान को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रीता किरण देवी ने बताई कि बने हुए दुकान में आग लगाई है। यह जमीन मेरे पति के परिवार और भाई का है। हम लोग यहां 50 वर्ष से भी ज्यादा समय से दुकानदारी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अचानक सोमवार की सुबह गांव के ही प्रेम चौरसिया, अमरेश चौरसिया, बृजेश चौरसिया के साथ-साथ 8 अज्ञात व्यक्ति घर पर आ धमके। दुकान खाली करने के लिए दवाब बनाने लगे। जबरन घर में घुसने का प्रयास किया। गाली गलौज और अभद्र बातें करने लगे। लेकिन मंगलवार की सुबह 7ः08 बजे लगभग उपरोक्त सभी लोग व कुछ अज्ञात लोग घर पर आ धमके और मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान मेरे हाथ को जख्मी कर दिया। दुकान खाली करने की धमकी देते हुए आग लगा दी।
दूध व्यवसायी और ऑटो चालक के बीच जमकर हुई झड़प, 100 से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़