रांची:झारखंड में साइबर अपराधियों ने फोन पर दोस्ती कर एक महिला से विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर 5.36 लाख रुपये की ठगी कर ली। गुमला की रहने वाली 32 वर्षीय मुन्नी कुमारी ने रांची साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, डेढ़ माह पहले खुद को डॉ. फ्रैंक बताने वाले एक व्यक्ति का विदेश से फोन आया। बातचीत के दौरान उसने कहा कि उसकी बेटी उन्हें गिफ्ट भेजना चाहती है। गिफ्ट भारत आने की बात कहकर अलग-अलग बहानों से रकम मांगी गई—पहले 25 हजार रुपये पार्सल क्लियरेंस के लिए, फिर 85 हजार डॉक्यूमेंट के लिए, उसके बाद 1.50 लाख रुपये एक्सचेंज चार्ज के नाम पर और अंत में 43 हजार पुलिस वेरिफिकेशन के लिए।
कुल मिलाकर मुन्नी कुमारी ने 5.36 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन गिफ्ट कभी नहीं पहुंचा। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।