Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

RJD को लगा बड़ा झटका, श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नामांकन रद्द होने की खबरें लगातार आ रही हैं। ताजा घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा सीट से आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सहित महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। मोहनिया से राजद के उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है। आयोग को जांच में पता चला कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था। हालांकि, इस बार उन्होंने बिहार का पता दिया था,...

डुमरी में होटल के बाहर हवाई फायरिंग करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, Made in USA पिस्टल बरामद

Giridih: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित कुलगो टोल प्लाजा के पास सोमवार देर रात हुई हवाई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डुमरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मेड इन यूएसए (Made in USA) पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और मौके से 7.65 एमएम का खोखा बरामद किया गया है।घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, जब कुछ लोग यादव होटल में चाय पीने पहुंचे थे। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक वहां आए। उनमें से एक ने...

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील छपरा : बिहार में बीजेपी की चुनावी चरम पर है और नेता अपने उम्मीदवार के समर्थन पर धुआंधार प्रचार अभियान में लगे हैं। छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रिवीलगंज में एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को सबोधित किया।RJD प्रत्याशी पर NDA के टक्कर में कोई नहीं हैं, यहां से NDA का झंडा बुलंद होगा - सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छपरा एनडीए का गढ़...

अगले चुनाव में जनता कहेगी कौन है नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर

सीएम नीतीश कुमार के हर जवाब में ‘हमको पता नहीं है’ पर प्रशांत किशोर का तंज

बरौली (गोपालगंज) : अगले चुनाव- जन सुराज पदयात्रा के 111वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के बरौली प्रखंड के बिहार ब्राइट करियर स्कूल स्थित शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर ने स्थानीय मीडिया से संवाद किया. गोपालगंज प्रशांत किशोर की पदयात्रा का चौथा जिला है.

गांव और पंचायत में मुझे चलता हुआ अस्पताल अबतक नहीं दिखा

जन सुराज पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि पदयात्रा के दौरान जिन पंचायतों, कस्बों से वे गुजरे, वहां अब तक कोई भी सुचारू रूप से चलने वाला अस्पताल नहीं दिखा. बिहार की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ग्रामीण चिकित्सकों और सर्विस प्रोवाइडर पर ही निर्भर है. आगे प्रशांत ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से कहीं भी सुचारू देखने को नहीं मिल रही है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अनुमंडल और जिला स्तर के अस्पतालों में वे नहीं गये हैं इसलिए उन पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.

prashant kishore1 22Scope News

अगले चुनाव: भारत जोड़ो यात्रा में क्यों नहीं शामिल हुए सीएम?

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के विरोध में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. हम देख रहे हैं उसमें कई राज्यों के विपक्ष के नेता उसमें शामिल हो रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार उस यात्रा में शामिल भी नहीं हुए. इसलिए यह व्यवस्था (महागठबंधन) नीतीश कुमार द्वारा बनाई गई है, इससे उन्हें अपनी कुर्सी पर बने रहने में मदद मिल रही है.

नीतीश कुमार सिर्फ मुख्यमंत्री बना रहना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जीवन में बस एक ही प्राथमिकता रह गई कि वह किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बने रहे. चाहे वह भाजपा के साथ रहकर बने या लालटेन के साथ उन्हें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. प्रशांत ने कहा कि के कई लोगों ने हल्ला मचाया कि नीतीश कुमार देश के स्तर पर महागठबंधन बना रहे हैं, मैंने उस दिन ही कहा था बिहार के बाहर इस महागठबंधन का कुछ नहीं होने वाला है.

चाटुकार मंत्रियों के साथ समाधान यात्रा कर रहे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद उन्हें एहसास हुआ है कि कुछ समाधान करने की जरूरत है तो ये अच्छी बात है. लेकिन अपने बंगले से निकलकर परिसदन सर्किट हाउस में बैठकर अफसरों के साथ बैठकर परिचर्चा करना यात्रा कैसे हो गया. नीतीश कुमार पहले भी ऐसी 14 यात्राएं कर चुके हैं. समाधान यात्रा के तहत का नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण की सभी समस्याओं का समाधान उन्होंने 4 घंटे में कर दिया. 15 मिनट में उन्होंने पूर्वी चंपारण के सभी मसलों का इसका समाधान कर दिया. गोपालगंज जिले में तो वे आये तक नहीं.

अगले चुनाव: ऐसे होता है समस्याओं का समाधान

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह किस तरह की यात्रा है कि आप हेलीकॉप्टर से आए परिसदन में बैठे अपने चार अफसरों और तीन चाटुकार मंत्री अगल-बगल बैठाया और आपकी यात्रा पूरी हो गई. दो चार लोगों से मिले और हो गई यात्रा, हो गया उनकी समस्याओं का समाधान.

सिर्फ वोट के लिए कराई जा रही जातीय जनगणना

जातीय जनगणना के सवाल प्रशांत किशोर ने मीडिया को बताया कि ऐसी कोई भी जानकारी जिससे सरकार के पास समाज के बारे में बेहतर जानकारियां आएं उसका स्वागत होना चाहिए. लेकिन सभी पक्षधरों का सवाल है कि जातीय जनगणना का वैधानिक आधार क्या है. राज्य सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए इसका कोई वैधानिक आधार नहीं है, बल्कि ये सर्वे है.

इसके साथ ही प्रशांत ने कहा कि जाति जनगणना समाज को बेवकूफ बनाने का तरीका है. केवल जनगणना या सर्वे करा लेने से लोगों की स्थिति नहीं सुधरेगी बल्कि इन लोगों की स्थिति तब सुधरेगी जब उन जानकारियों पर आप इमानदारी से कुछ बेहतर प्रयास करेंगे. जाति जनगणना समाज को बांटने के लिए, अगड़ा-पिछड़ा कर, जाति के आधार पर उन्माद खड़ा कर वोट लेने की तैयारी है.

अगले चुनाव: गोपालगंज में पदयात्रा का 6वां दिन

2 अक्तूबर 2022 को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई पदयात्रा पश्चिम चंपारण, शिवहर और पूर्वी चंपारण होते हुए गोपालगंज पहुंची है. आज गोपालगंज में पदयात्रा का 6वां दिन है. आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ बरौली से चलकर सरेया नरेंद्र, कल्याणपुर, जलपुरवा होते हुए मांझा प्रखंड के धरम परसा गांव स्थित हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Related Posts

RJD को लगा बड़ा झटका, श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नामांकन रद्द होने की खबरें लगातार आ रही हैं। ताजा घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया...

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन...

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील छपरा : बिहार में बीजेपी की चुनावी चरम पर...

गोपालगंज में मंच से बोले CM नीतीश- इन सब लोगों की...

गोपालगंज : बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने के साथ प्रचार अभियान भी गति पकड़ ली है। इसी कड़ी में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel