Friday, September 26, 2025

रील बनाने के चक्कर में 9 युवक डूबे, 3 की मौत, 6 की हालत गंभीर

रील बनाने के चक्कर में 9 युवक डूबे, तीन की मौत, 6 की हालत गंभीर

गयाजी : गयाजी जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां रील बनाने के चक्कर में नौ युवक नदी में डूब गए। जिसमें तीन की मौत की खबर है। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

घायलों को भेजा गया सदर अस्पताल

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को पानी से बाहर निकाला। इनमें से तीन की हालत सामान्य बताई जा रही है। तीनों लड़के फिलहाल सामने नहीं आ सके हैं। जबकि छह युवक गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को पहले खिजरसराय अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल युवकों के नाम, पते और उम्र की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सभी युवक नदी किनारे Video बना रहे थे – प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक नदी किनारे वीडियो बना रहे थे इसी दौरान कुछ गहराई में चले गए। डूबते साथी बचाने उतरे तो वे सभी लहरों में फंसते चले गए। बुधवार से नदी में लगातार पानी मे तेज बहाव देखने को मिल रहा था। पानी भी बढ़ रहा था। देखते ही देखते सभी नौ युवक डूब गए। गांव वालों का कहना है कि इस जगह पर अक्सर युवक नहाने और वीडियो बनाने पहुंचते हैं। यहां पानी गहरा होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके कोई रोक-टोक नहीं है।

ये भी पढ़े : बिहार में कांग्रेस का ‘शक्ति प्रदर्शन’ शुरू, 26 को मोतिहारी में जनसभा करेंगी प्रियंका 

आशीष कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe