दूसरी पारी में भारत बिना विकेट खोए 8 रन पर, खराब रोशनी से रुका खेल…

आस्ट्रेलियाई टीम के 5 विकेट चटखाने के बाद मैदन पर भारतीय टीम।

डिजिटल डेस्क : दूसरी पारी में भारत बिना विकेट खोए 8 रन पर, खराब रोशनी से रुका खेल…। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का  ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के मुकाबले के आखिरी दिन बुधवार खासा रोमांचक हो चला था लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच को रोक देना पड़ा है। दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 के स्कोर पर घोषित कर दी। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में तीन रन बने।

खराब रोशनी की वजह से फिर रुका गाबा में आखिरी दिन का खेल…

खराब रोशनी की वजह से खेल फिर रुक गया है। गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। इसी के साथ पहले ही चायकाल ले लिया गया। 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार-चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त हासिल थी। इस तरह उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई और भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला है।

ब्रिसबेन के गाबा में आज चे्च मैच का आखिरी दिन।
ब्रिसबेन के गाबा में आज चे्च मैच का आखिरी दिन।

भारत की दूसरी पारी का खेल का ब्योरा…

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के पास तीन ही तेज गेंदबाज हैं। स्टार्क और कमिंस के अलावा टीम के पास मिचेल मार्श हैं। हेजलवुड चोटिल होकर पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई थी। मैच रोमांचक हो चला है। आज लगभग 56 ओवर का खेल बचा है और भारत को 275 रन बनाने हैं। ऐसे में टीम इंडिया का चेज दिलचस्प होगा।

भारत की पहली पारी आखिरी दिन ढेर।
भारत की पहली पारी आखिरी दिन ढेर।

दूसरी पारी मेंं भारतीय पेसरों का रहा जलवा…

इससे पहले गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के मुकाबले के आखिरी दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी औंधे मुंह गिरी।33 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज नहीं चले। भारतीय पेसरों के आक्रामक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होने शुरू हुए।  पहले आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था।

मार्श दो रन बना सके। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, जिसमें 2-2 विकेट बुमराह और आकाशदीप ने लिए जबकि एक विकेट सिराज को मिला।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का रहा जलवा।
आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का रहा जलवा।

गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच के आखिरी दिन के खेल की अब तक कहानी संक्षेप में…

भारत ने बुधवार को नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज सुबह 260 रन पर सिमटी थी। आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद बारिश की वजह से करीब दो घंटे खेल बाधित रहा। फिर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो वह रन बनाने की हड़बड़ाहट में दिखे।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 33 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (8) और मार्नस लाबुशेन (1) को आउट किया। इसके बाद आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी (4) और मिचेल मार्श (2) को आउट किया। सिराज ने स्टीव स्मिथ (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन भेज दी। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की।

Share with family and friends: