डिजीटल डेस्क : दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह से मतदाता बूथों तक पहुंचने शुरू हो गए थे। बिहार में सुबह 9 बजे तक मतदान की गति अपेक्षाकृत जरा धीमी रही लेकिन दिन निकलते ही मतदाता बूथों तक उमड़ने लगे। अपराह्न 3 बजे तक 44.24 फीसदी वोटर बूथों पर पहुंचकर मतदान कर चुके थे। पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में बूथों तक वोटरों में मतदान की ललक सुबह से ही सबसे ज्यादा दिख रही है। दूसरे चरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग से जारी ताजा ब्योरे के अनुसार, अपराह्न 3 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 68.92 फीसदी मतदान हो चुका था। इस समय तक दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोटिंग मणिपुर में 68.48 फीसदी वोट पड़ चुके थे। इस लिहाज से तीसरे स्थान पर चल रहे छत्तीसगढ़ में अपराह्न 3 बजे तक 63.92 फीसदी मतदान हो चुका है।
दूसरे चरण में दोपहर में चिलचिलाती सुस्त हुई वोटिंग
इसी क्रम में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान के पहले चार घंटे में त्रिपुरा को टक्कर दे रहा पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान दिन में चिलचिलाती धूप ने असर डाला और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ा। अपराह्न 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 60.60 फीसदी मतदान होने का ब्योरा रिकार्ड हुआ। इसके बाद असम का स्थान रहा जहां इतने ही समय तक 60. 32 फीसदी मतदान हुआ। इन सबके साथ सबसे चौंकाने वाले अंदाज में जम्मू कश्मीर में मतदाता वोटिंग के बूथों तक पहुंचे। वहां अपराह्न 3 बजे तक 57.76 फीसदी मतदान हो चुका था। इसके बाद सुदुर दक्षिण के केरल में इसी समय तक 51. 64 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
दूसरे चरण में राजस्थान और एमपी से भी सुस्त दिखे यूपी के वोटर
दूसरे चरण में अपराह्न 3 बजे तक हुए मतदान में यूपी और एमपी के वोटर राजस्थान की तुलना में मतदान करने में सुस्त मिले। रोचक बात यह रही कि इन तीनों की तुलना में दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इसी समय तक इनसे ज्यादा 50.93 फीसदी मतदान हो चुका था। राजस्थान में अपराह्न 3 बजे तक 50.27 फीसदी मतदान हुआ जबकि इसी समय तक मध्य प्रदेश में 46.50 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 44.13 फीसदी मतदान हुआ। महाराष्ट्र में अपराह्न 3 बजे तक 43.01 फीसदी मतदान हुआ था।