कार्यशाला में बच्चों ने सीखे मिट्टी से मूर्ति बनाने के गुर

पटना : कार्यशाला में बच्चों ने सीखे मिट्टी से मूर्ति बनाने के गुर- राजधानी पटना स्थित विश्व स्तरीय बिहार संग्रहालय में लंबे समय बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार संग्रहालय में शुक्रवार को एकदिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन महानिदेशक बिहार संग्रहालय द्वार अंजनी कुमार सिंह के द्वारा किया गया. वहीं रणवीर सिंह राजपूत, प्रभारी अपर निदेशक भी मौजूद रहे.

कार्यशाला में बच्चों ने सीखे मिट्टी से मूर्ति बनाने के गुर

एकदिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला में किलकारी के 30-35 बच्चों ने भाग लिया. कार्यशाला में पद्मश्री ब्रह्मदेव राम पंडित एवं अभय ब्रह्मदेव पंडित द्वारा बच्चों को मिट्टी से मूर्ति पात्र एवं खिलौना आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. पद्मश्री ब्रह्मदेव राम पंडित द्वारा बच्चों को मूर्ति कला के बारे में जानकारी दी गई एवं उसके महत्व के बारे में बताया गया. बच्चों ने खुद से कलाकृतियों को बनना व उनकी बारीकियों को जाना व समझा.

रिपोर्ट : प्रणव राज

नई तकनीक से मेडिकल कॉलेज के छात्रों की होगी पढ़ाई, NMC ने तीन दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

प्रधानमंत्री संग्रहालय का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, यहां मिलेगी नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी से जुड़ी जानकारी(Opens in a new browser tab)

(Opens in a new browser tab)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.