दुर्गा पूजा के मद्देनजर जवानों की हुई ब्रीफिंग, किया गया मॉक ड्रिल

धनबादः दुर्गा पूजा के मद्देनजर धनबाद पुलिस एवं जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है. श्रद्धालुओं को विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए रुट चार्ट जारी कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव ने पूजा का कमान संभालने वाले जवानों को ब्रीफ किया. साथ ही 24×7 एलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया.

डीएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं आसानी से एक पंडाल से दूसरे पंडाल तक जा सके और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए अलग-अलग रूट चार्ट तैयार किए गए हैं. इसके अलावे अलग-अलग जगह पर ड्रॉप आउट गेट बनाए गए हैं. जहां से लोगों का प्रवेश हो सकेगा.

उन्होंने बताया कि तमाम जवानों को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम 24×7 कार्यरत रहेगा. आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल कराया गया है, ताकि हमारे जवान किसी भी संभावित स्थिति का सामना कर उस स्थान पर शांति कायम करवा सकें.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: