बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार की रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ बक्सर के उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसको लेकर कई स्थानों पर पुलिस बलों को तैनात करके वाहनों की जांच की गई। इसमें चुनाव ड्यूटी को आए सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए। पुलिस की महिला अधिकारियों ने भी इस अभियान में अपनी भागीदारी दी।
कार व टैक्सी सहित अन्य तरह की सार्वजनिक और निजी वाहनों की भी जांच की गई
आपको बता दें कि इस चेकिग अभियान में कार और टैक्सी सहित अन्य तरह की सार्वजनिक और निजी वाहनों की भी जांच की गई। इसमें बाइक तथा कारों की डिक्की की जांच के साथ यात्रियों के बैग की भी तलाशी ली गई। समाचार लिखे जाने तक समूचे जिले में कोई आपत्तिजनक समान या मोटी नकदी नहीं मिली है। परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी दी।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप, वाहन चेकिंग अभियान पर लोग बोले होगा क्राइम कंट्रोल
धीरज कुमार की रिपोर्ट
Highlights