Ranchi- वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में वैज्ञानिक आधार पर स्कूलों को खोलने पर निर्णय किया जाना चाहिए. कोई भी निर्णय लेते वक्त यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो.
इस अवसर पर डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि निजी स्कूलों की आलोचना किया जाना ठीक नहीं है. आज देशभर के लाखों-करोड़ों बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. लाखों लोगों की जीविका चल रही है. इसके साथ ही हमें सरकारी स्कूलों की कमियों पर ध्यान देने की जरुरत है. उसकी कमियों को दूर करने की जरुरत है. जिससे कि लोग खुद ही सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजें.
दरअसल डॉ0 उरांव आज रांची के लोअर चुटिया स्थित एचएम पब्लिक स्कूल में मेगा रक्तदान सह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थें. मंच पर उनके साथ पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव, महासचिव डा.राजेश गुप्ता छोटू, डा.विनय भरत और स्कूल के संचालक अरविंद कुमार उपस्थित भी उपस्थित थें.
यहां बता दें कि इस मेगा रक्तदान सह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन एचएम पब्लिब स्कूल के संस्थापक रहे आनंद कुमार की स्मृति में किया गया था, आनंद कुमार की मृत्यु कोरोना के कारण हुई थी. इसी अवसर का उपयोग करते हुए डॉ. रामेश्वर उरांव ने उचित समय को देखते हुए स्कूलों को खोले जाने की बात कही.
इस अवसर पर डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि मनुष्य के चले जाने के बाद भी उसका विचार और कृत्य जीवित रहता है. आज बहुत दिन बाद प्रकृति से जुड़े गीत सुनने को मिले, झारखंड का जनजातीय समाज प्रकृति पूजक है और प्रकृति के साथ ही भगवान की भी पूजा करता है. रक्तदान महादान होता है, रक्तदान करने वाले को पता नहीं होता है कि उसके द्वारा दिया जाना वाला रक्त किसके काम आएगा.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि जब वे गंगाराम अस्पताल में भर्ती थें, तब उन्हे भी खून की जरुरत पड़ी थी, तब किसका खून मिला था पत्ता नहीं.
गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को पेट्रोल की कीमत में छुट्ट देने पर हो रहा है काम
डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को 26 जनवरी से पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की छूट देने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है. एप्प बनाया जा रहा है और समय रहते सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इस अवसर पर डॉ0 रामेश्वर उरांव ने यह भी कहा कि सरकार राजस्व वृद्धि पर काम कर रही है. कानून व्यवस्था के प्रश्न पर डॉ0 उरांव ने कहा कि कहीं कोई बड़ी घटना होती है तो सवाल उठना लाजमी है. पुलिस-प्रशासन को विधि व्यवस्था को बनाये रखने पर ध्यान देना चाहिए और यदि कोई घटना हो जाती है, तुरंत आरोपियों को पकड़ कर अदालत के समक्ष पेश किया जाए.
इस मौके पर पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव निजी स्कूलों के संचालकों की परेशानियों को अच्छी तरह से समझते है और एक मददगार के रूप में उनसे जो भी संभव बन पा रहा है, इस दिशा में वे लगातार काम कर रहे है. पासवा सरकार से यह मांग करती है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल के संचालन की अनुमति दी जाए.
रिपोर्ट- प्रतीक
https://22scope.com/latest-news/four-infected-including-3-month-old-girl-died-in-rims-2514-patients-found-in-24-hours/