लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर धनबाद के चुनाव मे उतरने का दावा ठोका

चंद्रशेखर दुबे ने कहा आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही मैदान में उतरेंगे

धनबाद:लोकसभा चुनाव के अभी कुछ ही महीने बचे है अभी से ही प्रत्याशी अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुट गए हैं। धनबाद संसदीय सीट से एक बार फिर कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने धनबाद सीट पर खुद को दोबारा बताया।

धनबाद के परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल पर ददई दुबे ने कहा कि आलाकमान के आदेश मिलते ही धनबाद में चुनावी अभियान की शुरूआत कर देगें और कहा हम चुनाव जीतने के लिए इस बार मैदान में उतरेंगे बता दे की धनबाद में कोयला मजदूरों को लेकर बंद का आह्वान आगामी 3 अक्टूबर को किया गया है ।पूरे कोल इंडिया का चक्का जाम का एलान को लेकर मीडिया को पूर्व सांसद संबोधित कर रहे थे वही पूर्व सांसद ने बताया की धनबाद से हमेशा करीबी लगाव रहा है पिछली बार आलाकमान से टिकट की मांग की थी उस समय कृति झा आजाद को टिकट दिया गया था।

वही पूर्व सांसद ने मोदी सरकार के नौ साल के कामकाज को लेकर कहा की देश के युवकों हर साल दो करोड़ नौकरी देने और 15 लाख हर किसी के खाते भेजने को बात कही थी जो आज तक पूरा नहीं हुआ ।

Share with family and friends: