रांची: गर्मी की छुट्टियों के समापन के साथ रांची रेलवे स्टेशन से बाहर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ एक बार फिर बढ़ गई है। इसी के मद्देनज़र यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए रेलवे ने मंगलवार को रांची-वाराणसी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18611) में द्वितीय श्रेणी स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताहों में यह आठवीं बार है जब इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। रांची से चलने वाली अन्य प्रमुख ट्रेनों—जैसे रांची-आरा एक्सप्रेस और रांची-गोड्डा एक्सप्रेस—में भी मई महीने से अब तक 5 से 6 बार अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जा चुके हैं।
रेलवे का यह कदम भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों को सुगम यात्रा सुविधा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है। आगामी कुछ दिनों तक भीड़ को देखते हुए और भी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की संभावना है।