Bodhgaya– बढ़ती आंतकवादी गतिविधियों के बीच अंतर्राष्ट्रीय धरोहर बोधगया, महाबोधी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पूरे महाबोधी परिसर का हाईरेंज, सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी का फैसला किया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए बी सैप की एक और कंपनी को लगाने का फैसला किया गया है. पूरा प्रशासन अलर्ट मोड है.वाच टावर से हर गतिविधियों की नजर रखी जा रही है.
यहां बता दें कि वर्ष 2013 और 2018 में बोधगया में आतंकी गतिविधियां के बाद यहां पहले से ही बी सैप की तीन कंपनियां तैनात है.एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि पटना में आतंकी गतिविधियों के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. अंदर की सुरक्षा बी सैप की तीन कंपनियों के जिम्मे है, इसके इंचार्ज बी सैप के एडिशनल एसपी हैं. इसमें जिला पुलिस बल का एक इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गयी है. जबकि बाहर की सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला पुलिस बल होती है. समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होती रहती है.
बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बीते 11 जुलाई को बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक बीटीएमसी कार्यालय में बीटीएमसी के सचिव सहित सभी कमिटी के सदस्यों के साथ की गई थी. इस बैठक में भी महाबोधि मंदिर की सुरक्षा संबंधी निर्णय लिए गए थे. बीटीएमसी के सुरक्षा को लेकर बाउंड्री वाल को ऊंचा एवं आकर्षक बनाने पर सहमति जताइए गयी थी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और अधिक संख्या में लगाने की आवश्यकता को देखते हुए सीसीटीवी अधिष्ठापन करवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि मंदिर की सुरक्षा में और मजबूती मिलेगी. इसके अलावा महाबोधि मंदिर के विकास एवं सुरक्षा को और पुख्ता बनाये जाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई थी.
रिपोर्ट- राममूर्ति पाठक