रॉयल थाई काउंसलेट जनरल ने बोधगया की विधि व्यवस्था पर जताई गंभीर चिंता

रॉयल थाई काउंसलेट जनरल ने बोधगया की विधि व्यवस्था पर जताई गंभीर चिंता
रॉयल थाई काउंसलेट जनरल ने बोधगया में हो रहा है विदेशी महिला के साथ छिनतई पर उठाये सवाल, डीएम को लिखा पत्र।

गया : बोधगया में विदेशी महिला से छिनतई का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक विदेशी महिला रात में सुनसान जगह से जा रही है तभी एक अपराधी आता है और विदेशी महिला का पर्स छीनकर भाग जाता है। मामला बोधगया थाना क्षेत्र के वाटपा बुद्ध मोनास्ट्री के पास की है। वीडियो बीते सात मार्च की बताई जा रही है। हालांकि, महिला को अगले दिन थाईलैंड के लिए प्रस्थान करना था इसलिए उसने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। वही इसके बाद 10 मार्च को भी एक विदेशी महिला के साथ में छिनतई का मामला सामने आया है। दोनों विदेशी महिला थाईलैंड के रहने वाली बताई जा रही है।

रॉयल थाई काउंसलेट जनरल ने बोधगया की विधि-व्यवस्था पर जताई गंभीर चिंता

वही इस दोनों मामले को लेकर रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता ने गया के डीएम डॉ त्यागराजन एस एम के पास एक लेटर भेज कर बोधगया में थाई तीर्थ यात्रियों के साथ अलग-अलग दिन हुई लूट की घटनाओं के बाद विदेशी पर्यटकों के लिए सुरक्षित विधि व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। लेटर में हाल ही में बोधगया में दो अलग-अलग दिनों में थाई नागरिकों के साथ महाबोधि मंदिर के बंद होने के बाद बटर लैंप रोड का जिक्र करते हुए उसे रोकने के लिए सुझाव दिया गया है।

रॉयल थाई काउंसलेट जनरल ने बोधगया की विधि व्यवस्था पर जताई गंभीर चिंता

रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास ने डीएम को अनुरोध करते हुए लिखा है कि कृपया बोधगया की तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्यटकों की अधिक उपस्थिति वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नियमित रात्रि गश्ती, आपातकालीन सहायता के मामले में हर समय पुलिस बूथ पर पुलिस की नियुक्ति, सुनसान इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, खास कर उन इलाकों में जहां मंदिर और गेस्ट हाउस है।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: