रिम्स : डायलिसिस यूनिट समेत पांच सेवाओं का उदघाटन 31 को

रांची: रिम्स में पांच नयी सेवाओं का विधिवत उदघाटन 31 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे, रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता और अधीक्षक हिरेंद्र बिरुआ ने शनिवार को बताया कि यहां 25 बेड की डायलिसिस यूनिट शुरू की गयी है, यहाँ आयुष्मान योजना के मरीजों का निःशुल्क इलाज होगा. वहीं, सामान्य मरीजों को 1,341 रुपये देने होंगे. वहीं, पहले से संचालित 10 बैड की डायलिसिस यूनिट में भी मरीज

इलाज करा पायेंगे. उन्होंने बताया कि येलो फीवर सेंटर, वेटिंग हॉल और लाइब्रेरी का भी उदघाटन उस दिन मंत्री करेंगे, येलो फीवर सेंटर में अब तक अफ्रीका जाने वाले 12 लोगों को टीका दिया गया है. वहीं, रेडियोलॉजी विभाग और ट्रॉमा सेंटर में वेटिंग हॉल का उदघाटन किया जायेगा. एकेडमिक बिल्डिंग के चार फ्लोर पर 501 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है. लाइब्रेरी में 93,200 से ज्यादा किताबें है. वहीं, 81 कंप्यूटर लगाये जायेंगे. जिसमें नेट की व्यवस्था होगी.

Share with family and friends: