मुंगेर: 6 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, कई सामान बरामद

मुंगेर : बरियारपुर थाना पुलिस ने 6 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित देसी कट्टा, दो ड्रिल मशीन,

11 बैरल सहित हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किया.

वहीं पुलिस को देख अवैध हथियार निर्माण करने वाले आरोपी फरार हो गया.

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन- गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि

गुप्त सूचना मिली बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा इलाके के घोरघट बहियार में

कुछ लोग अवैध तरीके हथियार का निर्माण कर रहे है. इसी सूचना के आधार पर

बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआई नागेंद्र राय एवं पीटीसी जवान ने

रात्रि गश्ती के दौरान नाव से गंगा नदी पार कर घोरघट बहियार में छापेमारी की.

जहां झाडी एवं छोटे-छोटे घासों के बीच अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा

भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपक्रम को पुलिस ने बरामद किया.

मुंगेर 6 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन 22Scope News

अवैध हथियार निर्माण में संलिप्तों की हुई पहचान

एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि छापेमारी के दौरान अंधेरा और सुनसान का फायदा उठाकर अवैध हथियार कार्य में संलिप्त अपराधी छोटा नाव का सहारा लेकर दूसरे किनारे से भागने में सफल रहा. वहीं अवैध निर्माण में संलिप्त की पहचान मो. इजाज, मो. गोसो, मो. सफ़ुद्दीन, मो. छोटू उर्फ़ कटकटु, राजो मंडल और मो. आजाद प्रेस एवं कार्य में लगे 6-7 अज्ञात मिस्त्री के रूप में पहचान की गई. वहीं बरियारपुर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: हथियार बनाने के कई उपक्रम बरामद

उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में 6 मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. जिसमें 6 वेस मशीन, देसी कट्टा, अर्धनिर्मित हथियार, बैरल, एक जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि फरार चल रहे अपराधी सभी लोग दियारा इलाके में अवैध हथियार का निर्माण करते हैं और निर्माण हथियार को दूसरे राज्यों में बेचते हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

Read More :

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img