रांची: रांची में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लालपुर, लोअर बाजार, सुखदेव नगर जैसे इलाकों में लगातार छेड़खानी, छिनतई और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालिया मामलों में पुलिस कार्रवाई को लेकर भी स्थानीय लोग असंतोष जता रहे हैं।
लालपुर इलाके में वीमेंस कॉलेज से बाहर निकल रही एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। युवती के बयान पर शिवम कुमार भारती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इससे पहले भी युवती को ब्लैकमेल किया गया था। पुलिस ने कहा है कि घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा मौजूद है और फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इसी तरह, लोअर बाजार में भी छेड़खानी की घटना हुई थी, जिसमें अब तक पुलिस आरोपित को पकड़ नहीं पाई है। इस मामले में सूचना देने पर इनाम राशि को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया था।
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में गोलू गोप ने अंकित सिंह पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि मना करने पर आरोपित ने अपने साथियों को बुलाकर रंगदारी की मांग की और धमकी दी।
इसके अलावा कोतवाली थाना में एक महिला, शीला देवी, ने शिकायत दर्ज कराई है कि जूता खरीदते समय किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें नकदी, सोने की अंगूठी और चांदी के जेवरात थे। पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है।
धीरज सरवगी नामक युवक ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है कि टुकटुक में सफर करते समय उसका आईफोन छीन लिया गया। शोर मचाने पर भी आरोपित भागने में सफल रहा।
इन घटनाओं के बीच स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वीमेंस कॉलेज के पास अड्डेबाजी आम बात हो गई है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। कभी-कभी जवानों की तैनाती होती है, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखता।
इन बढ़ती घटनाओं ने राजधानी में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।