रांची: धनबाद में कोयला व्यव्सायी अनिल गोयल ग्रुप और दीपक पोद्दार ग्रुप के आवास,होटल,हार्डकोक भट्टा एवं उनके सहयोगियों के ठिकानों पर इनकम विभाग की टीम दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी है।
धनबाद में कुल 40 स्थानों पर आईटी की रेड बुधवार से चल रही है। इनकम विभाग को रेड में 3 करोड़ नगद के साथ कीमती जेवरात हाथ लगे है।
लेन देन सम्बंधित दस्तावेज भी टीम को हाथ लगा है।बरामद नगद, जेवरात और दस्तावेजों को आईटी ने जब्त कर लिया है। अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के आलवे सुरेश चौधरी,मन्नू सिंह, प्रिंस होटल मालिक रमेश गोयल, क्राउन प्लाजा होटल के शब्बीर आलम,वेडलोक होटल,राणा रंजीत सिंह,सुरेश अग्रवाल ,अनिल खेमका के यहाँ भी आईटी की रेड चल रही है। कम कीमत पर कोयला लेकर अधिक दाम पर कोयला बेचने का आईटी को साक्ष्य मिले थे।
जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।41.81 करोड़ रुपये टैक्स चोरी के को साक्ष्य मिले आईटी को मिले है।