Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बिल्डर गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर आयकर का छापा

पटना: इनकम टैक्स ने चर्चित बिल्डर गब्बू सिंह के घर पर छापा मारा

पटना : बिहार और झारखंड के बड़े बिल्डर गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर आयकर का छापा पड़ा है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जानकारी के मुताबिक गब्बू सिंह के 31 ठिकानों पर

आयकर की टीम रेड कर रही है जिनमें होटल भी शामिल हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर गब्बू सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी हैं.

हालांकि गब्बू सिंह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.

gabbu singh Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बिल्डर गब्बू सिंह: इन ठिकानों पर आयकर का छापा

बता दें कि बिहार में लगातार सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की ओर से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में पटना में एक बार फिर इनकम टैक्स ने बिहार के चर्चित बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर छापा मारा है. शुक्रवार की सुबह ही टीम यह कार्रवाई करने के लिए पहुंची. जानकारी के मुताबिक पटेल नगर, राजीव नगर, एग्जीविशन रोड में स्थित ठिकानों पर आईटी की टीम ने रेड मारी है.

gabbu singh1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
बिल्डर गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर आयकर का छापा 4 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पहुंची

बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह का घर पटना के शिवपुरी इलाके में है. कहा जा रहा है कि देर शाम तक इनकम टैक्स की यह छापेमारी हो सकती है. छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीम सुबह में ही पहुंची है. फिलहाल छापेमारी जारी है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची है. इस छापेमारी में झारखंड आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आईटी की टीम ने ठेकेदार के शिवपुरी और बिक्रम में भी छापेमारी कर रही है.

gabbu singh12 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

गब्बू सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप

पटना और रांची में उनके कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. बिल्डर का राजनीतिक कनेक्शन भी है. उन पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. गब्बू सिंह की पटना में गोविंद कंस्ट्रक्शन कंपनी है. पटना के अलावे गाज़ियाबाद, नोएडा, दिल्ली में भी रेड चल रही है. जदयू के नेता गब्बू सिंह की इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. वे कंपनी के एक निदेशक हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe