बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में बढ़ रहा जनसंख्या असंतुलन चिंताजनक – विश्व हिंदू परिषद

मोतिहारी : जनसंख्या असंतुलन चिंताजनक – विश्व हिंदू परिषद (VHP) उत्तर बिहार के तीन दिवसीय प्रांतीय

कार्यसमिति की बैठक का समापन सोमवार को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता के साथ चर्चा के उपरांत समापन हुआ।

स्थानीय बड़ा बरियारपुर स्थित आवासीय होटल के निजी सभागार में आयोजित बैठक का समापन हुआ। सत्र को सम्बोधित

करते हुए विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि यह संगठन षष्ठी पूर्ति वर्ष के निमित्त कार्य का विस्तार गांव-

गांव में करके हिंदू सुरक्षा समिति बनाएगा जो गांव में होने वाले हिंदू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाएगा।

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद कानूनी क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए देश भर में लीगल सेल का गठन

कर रहा है जिसके कमिटी में अवकाश प्राप्त जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के बड़े वकीलों को जोड़ा जा रहा

है।

जनसंख्या असंतुलन चिंताजनक

देश के 22 प्रांतों में लीगल सेल का गठन जिला स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक किया गया है। परांडे ने कहा कि बजरंग दल

शौर्य जनजागरण यात्रा निकाल कर कार्यकर्त्ता गांव-गांव जाएंगे। सभा करेंगे और धर्मान्तरण, लव जेहाद जैसे विषयों पर

लोगों को जागरूक करेंगे। तीन दिनों की बैठक में जो विषय कार्यकर्ताओं को दिया गया उसका शत-प्रतिशत पालन करने

का निर्देश दिया गया। इन्होंने कहा कि हम सभी में हिंदू होने का भाव रहना चाहिए। पहले हम हिंदू है उसके बाद कुछ।

बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में बढ़ रहे जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि रोहिन्या और बांग्लादेशी

घुसपैठ के कारण बिहार के छह जिले में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए है।

परांडे ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जगह-जगह सेवा प्रकल्प जैसे सिलाई केंद्र, निशुल्क शिक्षा व्यवस्था बनाकर हिंदू समाज

की सेवा होनी चाहिए। समापन के अंतिम दिन उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं के बीच नई जिम्मेवारी

की भी घोषणा की गई. मौके पर क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ,

प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा, प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह, बिहार-झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता,

प्रांत सह संपर्क प्रमुख सह विभाग मंत्री राणा रणवीर सिंह सहित कई केंद्रीय, क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद थे।

तीन दिवसीय बैठक को सफल बनाने में सत्येंद्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, अंकित श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह, अंशु

श्रीवास्तव, सूरज कुमार, रविकांत कुमार, मनोज कुमार सिंह, अभिनव पांडे सहित कई कार्यकर्ताओं ने महती भूमिका

निभाई।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

जनसंख्या संतुलन: स्पष्ट नीति आवश्यक

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img