IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ। इसमें भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 79 बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के और पांच चौके जड़े।
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर 43 गेंद रहते पूरा कर लिया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्याद जोस बटलर ने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों ने कोई खास योगदान नहीं दिया। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा विकेट झटके
अर्शदीप सिंह शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को आउट किया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।
IND vs ENG: दोनों टीम की प्लेइंग-11
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह शामिल रहे, जबकि इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड शामिल रहे।