IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. अभी दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का केवल पहला मुकाबला खेला गया है. जिसमें भारतीय टीम को करारी हार कअ सामना करना पड़ा था. वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है.
जैसा की सभी क्रिकेट प्रेमी जान रहे हैं कि अभी तक टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे थे. मगर पहले टेस्ट के दूसरे दिन उनके गर्डन में काफी अकड़न था. जिसके वजह से वह खुल के खेल भी नहीं पा रहे थे. मैच के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था . जहां उन्हें रातभर ऑब्जर्वेशन में रखा गया. इससे अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
IND vs SA 2nd Test: गिल टीम के साथ मौजूद मगर फील्ड पर नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गिल चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं. वह टीम के साथ मौजूद है और टीम के साथ गुवाहाटी भी आए हैं. मगर वह दूसरा टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे. उनकी जगह पर टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, गिल को गुवाहाटी से मुंबई भेजा जा सकता है. वहीं बात करें कप्तानी की तो, पंत दूसरे टेस्ट में कप्तानी करेंगे और उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी. यह बड़ी जिम्मेदारी सीरीज में वापसी की होगी. अब देखना होगा कि पंत इस चुनौती को कैसे संभालते हैं.
IND vs SA 2nd Test: भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बनेंगे पंत
गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. ऋषभ पंत भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 38वें कप्तान बन गए हैं. वहीं बात करें शुभमन गिल की तो, उन्हें रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. अपनी टेस्ट कप्तानी में उन्होंने इंग्लैंड के साथ मैच खेला था. ये सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हुआ था.
Highlights

