निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

बगहा : अपने समाजसेवी कार्यों से प्रसिद्ध हुए वाल्मीकि नगर लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार जो फूलगोभी छाप के साथ चुनावी मैदान में हैं। गंडक पार के चार प्रखंडों धनहा, भितहा, मधुबनी और पिपरासी में भारी जन समर्थन मिल रहा है। इन चारों प्रखंडों में दो दिनों के हुए जनसंपर्क और यात्रा में हजारों लोग उनके साथ में रहे। साथ ही सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार उनके साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे जिससे एक अद्भुत दृश्य उत्पन्न हो गया। क्योंकि किसी भी प्रत्याशी को अबतक इन क्षेत्रों में इतना भारी जन समर्थन नहीं मिला था। लोगों में ऐसी दीवानगी देखने को नहीं मिली थी। इसका एक बड़ा कारण दिनेश अग्रवाल द्वारा पूर्व में किए गए समाजसेवी कार्य भी है।

आपको बता दें कि चुकी गंडक पार के अधिकांश क्षेत्र बाढ़, आगलगी और गरीबी से प्रभावित हैं। उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से पूर्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार एवं आपदाकाल में राहत कार्यों को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों का सहयोग किया है। यह पहला अवसर था जब किसी संस्था के द्वारा इतने बड़े पैमाने पर गंडक पार के क्षेत्र में लोगों के हित में कार्य किया गया। जबकि पूर्व में स्थिति ऐसी रही है कि चुनाव जीतने के बाद भी अधिकांश उम्मीदवार इन क्षेत्र के लोगों की बदहाली की कोई खोज खबर नहीं लेते हैं। इसलिए दिनेश अग्रवाल के प्रति लोगों में इतना उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा लगता है कि इस बार वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरण बदल सकता है। क्योंकि किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी को पूरे वाल्मीकि नगर में इतना बड़ा जनसमर्थन देखने को नहीं मिला था।

यह भी पढ़े : बगहा के लिए रवाना हुए तेजस्वी, कहा- पीएम झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: