भारत महिला सैफ अंडर 16 के फाइनल में, नेपाल को किया पराजित

भारत

Desk. भारत ने मेजबान नेपाल को अपने आखिरी ग्रुप मैच में करारी शिकस्त देते हुए सैफ अंडर 16 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का फाइनल में मुकाबला बांग्लादेश से होगा।

इस मैच में भरात और नेपाल के बीच करो या मरो का मुकाबला था। भारत को हार हाल में जीत चाहिए थी, क्योंकि भारत अपने ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश से हार गया था।

आज भारत ने अपना इरादा दूसरे ही मिनट में जाहिर कर दिया था, जब नेपाल के डिफेंस में गलती का फैयदा उठाते हुए अनिता डुंगडुंग ने पहला गोल दाग दिया था। भारत की ओर से 14 वें मिनट में दूसरा गोल पर्ल फर्नाडिंस ने किया। वहीं 22वें मिनट में तीसरा गोल अनुष्का और 25वें मिनट में भारत ने चौथा गोल दागा। वहीं 33वें मिनट में गुरलीन कौर ने पांचवां, 43वें मिनट में पर्ल फर्नाडिंस ने छठा गोल दागा।

वहीं भारत ने 47वें मिनट में सातवां गोल दागा। 58वें मिनट में भारत की ओर से गुरलीन कौर ने आठवां, 77वें मिनट में गुरलीन ने ही नौवा और फाइनली दसवें गोल रिहाना जैक ने दाग कर भारत को जीत दिलाई।

Share with family and friends: