भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

केपटाउनः भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका का बीच खेली जा रही दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला था जिसेक जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बैटिंग चुनी थी

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पर उसका यह निर्णय गलत साबित हुआ। टीम महज 55 रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट झटके। जबकि मुकेश कुमार को दो विकेट मिला। जवाब में भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमट गई।

विराट कोहली ने 46 रन जबकि रोहित शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत को पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिल गई।

बुमराह ने झटके 6 विकेट

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम महज 176 रन बना सकी और पूरी टीम आउट हो गई। केवल मारक्रम ही टिककर खेल पाए और अकेले 106 रनों की शतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट झटके। जबकि मुकेश को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- निक्की प्रधान बनी भारतीय हॉकी टीम की उपकप्तान 

इस तरह से भारत को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला जिसे टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेली वहीं रोहित शर्मा ने 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

Share with family and friends: