Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

घरेलू मैदान में 12 सालों बाद क्रिकेट में सीरीज हारा भारत, बादशाहत हुई खत्म

डिजीटल डेस्क : घरेलू मैदान में 12 सालों बाद क्रिकेट में सीरीज हारा भारत, बादशाहत हुई खत्म। क्रिकेट में घरेलू मैदान और पिच पर टीम इंडिया की बादशाहत शनिवार को तब खत्म हो गई जब 12 सालों के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी। इसी के साथ टीम इंडिया का भारत में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की भारत में ये पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है।

मौजूदा भारत दौरे पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला गया। इसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके चलते भारत ने ये टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने सीरीज में इतिहास रचते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया है।

न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो सही भी साबित हुआ। न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 259 रन बनाने में कामयाब रही थी। उसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी थी। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 40 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सका।

इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और 255 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 359 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इस पारी में भी ज्यादा देर नहीं टीक सका, जिसके चलते भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

पुणे टेस्ट में जीत का जश्न मनाते न्यूजीलैंड के खिलाड़ी।
पुणे टेस्ट में जीत का जश्न मनाते न्यूजीलैंड के खिलाड़ी।

टीम के लिए काफी चुभने वाली है न्यूजीलैंड़ के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली हार…

पुणे में शुक्रवार को टीम इंडिया को ये हार काफी चुभने वाली है। दरअसल, भारत ने 12 साल के बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है।

इससे पहले इंग्लैंड ने 2012-13 के भारत दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराया था। इसके बाद से ही भारतीय टीम का अपने घर पर दबदबा था। उसने लगातार 18 सीरीज जीती थीं, लेकिन अब ये जीत का सफर थम गया है।

वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने घर पर चौथा टेस्ट मैच गंवाया है। वह अब भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

न्यूजीलैंड से पहले इंग्लैंड ने साल 2012 में भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। तब से टीम इंडिया अपने घर में लगातार जीत रही थी, लेकिन उसके विजयी रथ को न्यूजीलैंड ने रोक दिया। भारतीय टीम अपने घर मे लगातार 18 सीरीज लेकिन अब उसका विजयी रथ रुक गया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe