भारत ने गंवाई सीरीज, बेकार गयी रोहित-श्रेयस की पारी

चोटिल रोहित शर्मा ने खेली 51 रनों की पारी

मीरपुर: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार हुई है, इसी के साथ भारत ने यह वनडे सीरीज भी गंवा दी है. 3 मैच की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से मात दी.

टीम इंडिया के छूटे पसीने

बांग्लादेश के मेहदी हसन के शानदार शतक के दमपर बांग्लादेश ने 271 का स्कोर बनाया था, जिसे हासिल करने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए. भारत भी बांग्लादेश की तरह खराब शुरुआत का शिकार हुआ, कुछ देर के लिए श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने जीत की उम्मीद जगाई लेकिन वह जीत दिला नहीं सके. सीरीज का तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.

टीम इंडिया को 5 रनों से हराया

बांग्लादेश ने मीरपुर वनडे में टीम इंडिया को 5 रनों से शिकस्त दी है और 3 मैच की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. बुधवार को हुए दूसरे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 272 का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया आखिरी बॉल तक पहुंचने के बाद भी 266 रन ही बना पाई.

चोटिल हाथ के साथ बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से ओपनिंग करने नहीं आए थे. अब जब टीम पर संकट है, तब वे हाथ पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने आए. टीम इंडिया के सात विकेट गिर गये थे. रोहित शर्मा इस मैच में तीन चौका और 5 छक्के लगाकर 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 6 चौका और 3 छक्के लगाकर 82 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरे छोर पर उमरान मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे. पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को रोमांचक तरीके से एक विकेट से पटखनी दी थी.

Share with family and friends: