भारत-पाकः बुमराह के विश्वकप तो शाहीन अफरीदी के एशिया कप खेलने को लेकर संशय

नई दिल्ली : परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान – एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.

दोनों देशों के साथ दुनिया के दूसरे देशों के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मुकाबले पर होगी.

इस रोमांचक टक्कर में हालांकि इसबार दोनों टीमों के दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के खेलने को लेकर संदेह है.

परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा-

चोट से जुझ रहे हैं बुमराह

आइए सबसे पहले बात करते हैं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की.

एशिया कप के टीम चयन से काफी पहले ही यह साफ हो गया कि चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज 28 वर्षीय जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. रिहैब के लिए वे बेंगलुरु में एनसीए में हैं. जहां ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उनकी चोट गंभीर है और उनके टी-20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर भी संदेह है. बोर्ड उनके चोट की गंभीरता को लेकर चिंतित है. अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए यह दोहरा झटका है.

पाक के शाहीन शाह अफरीदी भी चोटिल

इसी तरह हाल के महीनों में पाकिस्तान के सबसे प्रमुख गेंदबाज बनकर उभरे शाहीन शाह अफरीदी भी इन दिनों चोटिल हैं और यह चोट ऐसे समय में उभरी है जब पाकिस्तान को एशिया कप खेलना है. पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे के पहले टेस्ट में अफरीदी चोटिल हुए थे जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में वे बाहर हो गए थे. एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड में वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टीम में अफरीदी नहीं हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अफरीदी की फिटनेस को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि अफरीदी नीदरलैंड के दौरे पर टीम के साथ रहेंगे और डॉक्टरों व फीजियो टीम उनकी देखभाल कर रही है.

Share with family and friends: