बांग्लादेश से भारत ने अपने गैर-आवश्यक कर्मचारियों को वापस बुलाया, विशेष उड़ानें शुरू और 400 से अधिक की स्वदेश वापसी

अशांत बांग्लादेश में उपद्रवियों ने होटल फूंका

डिजीटल डेस्क : बांग्लादेश से भारत ने अपने गैर-आवश्यक कर्मचारियों को वापस बुलाया, विशेष उड़ानें शुरू और 400 से अधिक की स्वदेश वापसी। तख्तापलट के बेहिसाब तांडव के दौर से गुजरते बांग्लादेश से से भारत ने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इसे लेकर सरकार ने एडवायजरी भी जारी की है। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमले भी जारी हैं। ऐसे में स्थिति के संवेदनशील होने के बाद भारत ने पूरे घटनाक्रम पर करीब से नजर रखी है। इसी क्रम में बांग्लादेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए विशेष उड़ानें संचालित कीं। इसके जरिए 400 से अधिक लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी हो चुकी है।

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग का काम जारी रहेगा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों और उनके परिवारों की वापसी वाणिज्यिक उड़ान जरिए हुई है। सभी राजनयिक फिलहाल उच्चायोग में ही रहेंगे। भारतीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उच्चायोग में काम जारी रहेगा।  वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए विशेष उड़ानें संचालित कीं हैं। बांग्लादेश में फंसे हर भारतीय नागरिक की सुरक्षित वतन वापसी सुनिश्चित कराई जा रही है और इसके लिए दोनों देशों के अधिकारी तत्पर हैं। भारत सरकार की चिंता के मद्देनजर उच्चायोग और कॉन्स्यूलेट के अधिकारी विशेष तत्परता बरत रहे हैं और वहां फंसे हर भारतीय का हरसंभव अपडेट जुटाने पर काम किया जा रहा है।

तख्तापलट के बाद भी हिंसाग्रस्त बांग्लादेश की सड़कों से पुलिस गायब और प्रदर्शनकारियों का कब्जा।
तख्तापलट के बाद भी हिंसाग्रस्त बांग्लादेश की सड़कों से पुलिस गायब और प्रदर्शनकारियों का कब्जा।

एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की ढाका से भारत के लिए उड़ानें शुरू

इसके जरिए 400 से अधिक लोगों को भारत लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की विशेष उड़ान से बुधवार सुबह छह बच्चों समेत 205 लोगों को भारत लाया गया। दूसरी ओर इंडिगो ने भी बयान जारी कर कहा कि ढाका हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने के बाद इंडिगो ने गत 6 अगस्त 2024 को ढाका से कोलकाता के लिए विशेष उड़ान संचालित की। यह उड़ान बांग्लादेश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए संचालित की गई। एयरलाइन ने कहा कि भारत और ढाका के बीच बुधवार से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हुआ है। इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से एक दैनिक उड़ान, जबकि कोलकाता से दो दैनिक उड़ान ढाका के लिए संचालित करती है।  इसी के साथ एयर इंडिया भी दिल्ली से ढाका के बीच अपनी दो दैनिक उड़ानों को बुधवार से संचालित कर रही है। इसके साथ विस्तारा भी बुधवार से तय समयसारिणी के अनुसार ढाका के लिए उड़ानों का संचालन करने की घोषणा की है।

Share with family and friends: