मोदी भारत के पहले पीएम होंगे जो करेंगे अध्यक्षता, आतंक पर होगा प्रहार
नई दिल्ली : एक अगस्त से एक महीने के लिए भारत के हाथों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अध्यक्ष की कमान संभाल लिया है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना की कवायद करने और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने को तैयार हैं। वहीं सुरक्षा परिषद में भारत को कमान मिलने से पाकिस्तान और चीन को डर सताने लगा है। इन दोनों देशों को अब यह डर लग रहा है कि कहीं दुनिया के सामने मेरी पोल खोल न हो जाए।
यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने 15 राष्ट्रों के शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र निकाय की भारत द्वारा अध्यक्षता संभाले जाने पर कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है जिस माह हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं उसी माह में हमें बतौर अध्यक्ष का कमान मिला है। भारत का पहला कार्य दिवस सोमवार यानी 2 अगस्त से होगा।
भारत ने विदेश नीति पर मजबूती से किया काम : अकबरुद्दीन
संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जिन्होंने UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने का फैसला किया है। UNSC पर यह हमारा आठवां कार्यकाल है। 75 वर्ष में पहली बार है जब हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने UNSC के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने में रुचित दिखाई है। यह दर्शाता है कि भारत और उसके राजनीतिक नेतृत्व ने विदेश नीति उपक्रमों में कितनी मजबूती से काम किया है।
भारत मेजबानी के तैयार : जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि हम अन्य सदस्यों के साथ सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए तत्पर हैं। भारत हमेशा से संयम की आवाज, संवाद का हिमायती और अंतरराष्ट्रीय कानून का समर्थक रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षा और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार।