India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा और आखिरी टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया, जो सही साबित हुआ। भारत के बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत नया रिकॉर्ड कायम करेगा। हालांकि संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद जो लक्ष्य भारत बनाना चाहता था, वो नहीं बना पाया।
Highlights
India vs Bangladesh:
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 297 रन बनाये और बांग्लादेश को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से सलामा बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 47 गेंदों में 11 चौके और आठ छक्के जड़ते हुए 111 रन बनाये। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन बनाये। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा, हार्दिक पांड्या ने मात्र 18 गेंदों में 47 और रियान पराग ने 13 गेंदों में 35 रन बनाये।