T20 फॅार्मेट में पहली बार भारत का नीदरलैंड्स से होगा सामना

टीम इंडिया का पलड़ा भारी, दोनों टीमों का आमने-सामने का कोई रिकॅार्ड नहीं

सिडनी : भारत टी20 विश्वकप 2022 में अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स के साथ सिडनी में खेलेगा.

वहीं, नीदरलैंड्स टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

इसलिए उसे इस मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी.

हालांकि इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.

गौरतलब है कि पहली बार टीम इंडिया टी20 फॅार्मेट में नीदरलैंड्स टीम का सामना करने वाली है.

टी20 मुकाबलों में दोनों टीमों का आमने-सामने का कोई रिकॅार्ड नहीं है.

हालांकि विश्व कप 2003 और विश्वकप 2011 में भारत का सामना नीदरलैंड्स से हो चुका है.

हालांकि यह दोनों वनडे मुकाबले थे. दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.

मैच के दौरान बारिश की आशंका

भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे भारत और नीदरलैंड के बीच

टी20 विश्‍व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला शुरू होगा.

आज खेले जाने वाले इस मैच के दौरान बारिश की संभावना है.

अगर बारिश की वजह से यह मैच प्रभावित हुआ तो ओवरों में कटौती भी की जा सकती है.

टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था.

भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी.

खबर के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया है कि भारत और नीदरलैंड्स के मैच से ठीक पहले बारिश हो सकती है. लेकिन इसके बाद बारिश रुक भी सकती है. अगर फिलहाल सिडनी के मौसम की बात करें तो भारत के समय के मुताबिक सुबह 7.30 बजे बारिश हुई है. लिहाजा टॉस से पहले या इसके बाद भी बारिश की संभावना है. इसकी वजह से मैच प्रभावित हो सकता है.

भारत टी20 विश्वकप: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली थी नाबाद 82 रनों की पारी

टीम इंडिया की निगाहें अब दूसरी पर जीत पर होंगी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी भारत के लिए सबसे अच्छी बात थी. इसने दोहराया कि कोहली अभी भी भारी दबाव में भारत के लिए रन चेज कर सकते हैं.

रोहित शर्मा और केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी

उनके अलावा, हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी से निश्चित रूप से भारतीय टीम का थिंक-टैंक खुश होगा. लेकिन एक चीज जिसे भारत नीदरलैंड के खिलाफ सुधारना चाह रहा होगा, वह यह होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बेहतर प्रदर्शन करें, क्योंकि बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन और फ्रेड क्लासेन में डच तेज गेंदबाज सिडनी में सलामी जोड़ी की कड़ी परीक्षा लेंगे.

भारत टी20 विश्वकप: ये है दोनों टीम के खिलाड़ी

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

नीदरलैंड्स टीम: स्कॉट एडवर्डस (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओश्डॉड, टिम प्रिंगल और विक्रमजीत सिंह.

Video thumbnail
अमरनाथ यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना,जानिए किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान |News|
03:25
Video thumbnail
मुर्शीदाबाद का मंजर देख साहिबगंज लौटे इस परिवार ने 22स्कोप पर सुनाई अपनी आपबीती
12:06
Video thumbnail
कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन, CBI और ED दफ्तर के बाहर देगी धरना |Congress News|
03:08
Video thumbnail
अवैध कोयला लोड दो बोलेरो की टक्कर, दो घायल, आक्रोशित लोगों ने किया बोलेरो को आग के हवाले
01:34
Video thumbnail
रांची में बुधवार को होने वाली TAC की बैठक स्थगित, जाने वजह |Ranchi News|
01:44
Video thumbnail
नगर निगम सफाई कर्मी लौटे काम पर, निगम प्रशासन के साथ हुआ समझौता |Giridih News|
03:21
Video thumbnail
बरियातू के राम जानकी मंदिर में मना स्थापना दिवस,रुद्राभिषेक व कथा का हुआ आयोजन |Ranchi News|
02:35
Video thumbnail
भोरे विधानसभा के महासमर में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के सामने क्या है चुनौतियां, कौन देगा टक्कर?
11:14
Video thumbnail
हेमंत बने JMM के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिबू सोरेन बने JMM के संस्थापक संरक्षक देखिए - LIVE
03:09:57
Video thumbnail
तेज प्रताप यादव की सीटिंग सीट हसनपुर में क्या है जातीय समीकरण ? JDU करेगी वापसी? क्या तेज प्रताप..
09:45