NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन
राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब विश्व की दिशा
तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि
आज जब भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का
अवसर मिला है, विश्व समुदाय में भारत का स्थान बढ़ा है.
यह समिट सिर्फ एक कूटनीतिक कार्यक्रम नहीं,
बल्कि दुनिया के सामने भारत की क्षमता को दिखाने का मौका है.
राज्यसभा में पीएम मोदी ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के
सभापति जगदीप धनखड़ को बधाई दी.
देशवासियों की ओर से बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है. पीएम मोदी ने कहा- आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस भी है, और आप खुद भी सैन्य स्कूल के विद्यार्थी रह चुके हैं. आप एक किसान परिवार से आते हैं. इसलिए आपमें एक किसान और एक जवान दोनों समाहित है. उन्होंने कहा कि झुंझनु वीरों की भूमि है, शायद ही कोई परिवार हो जिसने देश सेवा न की हो. उन्होंने कहा कि सदन ऐसे समय में आपका स्वागत कर रहा है जब देश दो अवसरों का साक्षी बना है. कुछ दिन पहले जी-20 की मेजबानी मिली है, साथ ही अमृतकाल की शुरुआत भी है.
23 दिनों का सत्र, 17 बैठक
यह सत्र कुल 23 दिनों का होगा, जिसमें 17 बैठकें होंगी. इस मौके पर सरकार 16 नए बिल पेश करने की तैयारी में है. सदन की कार्यवाही 29 दिसंबर को समाप्त होगी.
मंगलवार को हुई थी ऑल पार्टी मीटिंग
इससे पहले मंगलवार को ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी. जिसमें विपक्षी पार्टियों ने बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी पर चर्चा की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक दिन में इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति का मुद्दा उठाया. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि विपक्ष को सत्र के दौरान आवाज उठाने की छूट होनी चाहिए.