सहरसा : सेंट्रल काउंसिल मेंबर (IDA) बिहार आगामी दिसंबर माह में बिहार राज्य दंत चिकित्सा परिषद का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन की मेजबानी सहरसा जिले में आईडीए कोसी ब्रांच करेगा। इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार के सीसी मेंबर डॉ. प्रभात भास्कर ने बताया कि अधिवेशन 13 व 14 दिसंबर को ऑडिटोरियम पटेल मैदान सहरसा में होगा। कॉन्फ्रेंस में बिहार के विभिन्न जिलों के दंत चिकित्सक भाग लेंगे। डॉक्टर भास्कर ने बताया कि इस अधिवेशन में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
बीते रविवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित इंडियन अकैडमी ऑफ डिजिटल डेंटिस्ट्री बिहार चैप्टर पांच के सेमिनार में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर अशोक ढोबले ने आईडीए कोसी ब्रांच को राज्य स्तरीय अधिवेशन की मेजबानी के लिए शुभकामनाएं दिया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार के सचिव डॉ. कुमार मानवेंद्र ने डिजिटल डेंटिस्ट्री सेमिनार में वक्ता के रूप में आए डॉक्टर शिशिर सिंह, डॉक्टर तनुजा देशपांडे, डॉ. अंकित झा का धन्यवाद करते हुए भविष्य में पुनः इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने की बात कही। पटना डिजिटल डेंटिस्ट्री सेमिनार में आईडीए हेड ऑफिस के सेक्रेटरी जनरल डॉ. अशोक ढोबले आईडीए बिहार के अध्यक्ष डॉ. मुमताज ए हाशमी, सचिव डॉक्टर कुमार मानवेंद्र व बिहार राज्य के जाने-माने व विश्व विख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमूल्या सिंह आईडीए बिहार के सीसी मेंबर डॉ. प्रभात भास्कर, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. अनुराग रंजन, डॉ. विशाल आनंद, डॉ. एमके रंजन के साथ इंडियन डेंटल एसोसिएशन कोसी ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. एसके अनुज सचिव डॉक्टर प्रभाकर सिंह अस्सिटेंट सेक्रेट्री डॉक्टर सौरभ, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. सुमन झा, वाइस प्रेसीडेंट डॉ. पवन डॉक्टर अजहर, सीडीएच कन्वीनर डॉ. अभिषेक कुमार राजा, सीडीई कन्वीनर डॉ. प्रेम शंकर, डॉ. अंकित. डॉ. अविनाश, राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर नेहा, डॉक्टर राहुल कुमार, डॉ. जूही, डॉक्टर बबिता और ट्रेजर डॉ अफगान खान की उपस्थिति रही।
साथ ही 14th स्टेट कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. एसके अनुज वह कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ. प्रभात भास्कर ने बिहार से आए सभी ब्रांच को सहृदय 13 व 14th दिसंबर सहरसा आने का निमंत्रण दिया। सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर अशोक धोबले को पूरे कोसी ब्रांच के तरफ से निमंत्रण कार्ड दिया गया।
यह भी पढ़े : बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह की अध्यक्षता में नव गठित निदेशक पर्षद की बैठक हुई संपन्न