भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, भारत ने जीता पहला एशिया कप

नई दिल्ली/रांचीः भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने जूनियर महिला एशिया कप के फाइनल में कोरिया को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया है. भारत की ओर से अन्नू ने 22वें मिनट और नीलम ने 41वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाया. साल 2012 के बाद पहली बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची. अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया.

सेमीफाइनल मैच में टीम ने जापान को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. भारतीय टीम में झारखंड की 3 खिलाड़ी महिमा टेटे, दीपिका सोरेंग और रोपनी कुमारी भी शामिल हैं. जिन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के जीत में अपना अहम योगदान दिया. इस ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, हॉकी इंडिया ने टीम के सभी सदस्य को इनाम के रूप में 2-2 लाख देने की घोषणा की है.

Share with family and friends: